Kaimur News : खाना खजाना में एक हजार रुपये में कराया जाता था देह व्यापार का धंधा

बुधवार की शाम हुई छापेमारी में होटल संचालक सहित 10 धराये

By PANCHDEV KUMAR | July 24, 2025 8:41 PM
feature

भभुआ सदर. शहर के पूरब मुहल्ले के पास स्थित सोनहन बस पड़ाव के समीप खाना खजाना मैरिज हॉल एंड रेस्टोरेंट में एक हजार रुपये पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. यह धंधा होटल संचालक द्वारा किया जाता था. इसके लिए लड़की की व्यवस्था होटल संचालक द्वारा ही की जाती थी. इसका खुलासा बुधवार को एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद पकड़ाये होटल के कर्मियों से पूछताछ के बाद आये तथ्य के आधार पर दर्ज प्राथमिकी से हुआ है. पुलिस ने उक्त मामले में गिरफ्तार किये गये संचालक सहित 10 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बुधवार को रेस्टोरेंट से लड़का-लड़की व आपत्तिजनक समान की हुई थी बरामदगी

बुधवार देर शाम देह व्यापार की मिली गुप्त सूचना पर भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार व थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट व महिला पुलिस ने खाना खजाना मैरिज लॉन व होटल पर छापा मारा था. इस दौरान होटल के कमरों से लड़की और कई लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. मामले में पुलिस ने मौके से होटल संचालक सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मामले में भभुआ थाने की महिला एएसआइ श्रद्धा-सुमन ने होटल संचालक सबार गांव निवासी कन्हैया प्रसाद के बेटे राजीव जायसवाल और उसके बेटे अर्पित जायसवाल सहित होटल मैनेजर रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत उजरु निवासी अजय कुमार राय, होटल स्टॉफ दियरी करमचट निवासी बृजलाल राम, धवपोखर गांव निवासी फिरोज अंसारी, मोहनिया निवासी इरफान सुलेमानी, माहताब हुसैन, शोएब अहमद, रियासत सुलेमानी व भभुआ वार्ड 15 निवासी फिरोज सुलेमानी के बेटे सैफ सुलेमानी के खिलाफ देह व्यापार में संलिप्त पाये जाने पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी में एक हजार रूपये पर देह व्यापार की बात आयी सामने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version