जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा

दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप शनिवार की सुबह प्लाइ लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर पलट गया.

By VIKASH KUMAR | June 28, 2025 4:46 PM
feature

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप शनिवार की सुबह प्लाइ लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर जीटी रोड पर पलट गया. हालांकि, ट्रेलर का ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर प्लाइ का दरवाजा लोड कर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप टर्निंग पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर जीटी रोड पर पलट गया. लेकिन, संयोग अच्छा रहा कि घटना में चालक व खलासी बाल बाल बच गये. ट्रेलर पलटने से उस पर लदे प्लाइवुड के दरवाजे जीटी रोड पर पसर गये. हालांकि, जीटी रोड पर थोड़ी जगह रहने से गाड़ियों का परिचालन होता रहा. बाद में क्रेन की मदद से ट्रेलर को उठाकर जीटी रोड से हटाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version