कीचड़भरे रास्ते से गुजरते हैं वार्डवासी,नगर प्रशासन बेखबर

KAIMUR NEWS.नगर पंचायत का गठन हुए 13 वर्ष बीतने के बाद भी वार्ड नंबर-12 थाना के पीछे वाली गली की सूरत अभी तक नहीं बदली है, जहां आज भी कीचड़ भरे रास्ते से होकर लोगों का आना जाना होता है, जबकि इसको लेकर वार्डवासी कई बार नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी, एसडीएम व जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं.

By VIKASH KUMAR | July 18, 2025 6:05 PM
an image

नगर पंचायत गठन के 13 वर्षबाद भी वार्ड 12 की गली रह गयी कच्ची

प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.

नगर पंचायत का गठन हुए 13 वर्ष बीतने के बाद भी वार्ड नंबर-12 थाना के पीछे वाली गली की सूरत अभी तक नहीं बदली है, जहां आज भी कीचड़ भरे रास्ते से होकर लोगों का आना जाना होता है, जबकि इसको लेकर वार्डवासी कई बार नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी, एसडीएम व जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद नगर प्रशासन गली का पक्कीकरण कराने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. वार्ड में उमराव यादव के घर से नेबुल यादव के घर तक लगभग 100 फीट लंबा कच्चा रास्ता आज भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जबकि, बारिश के दिनों में गली में इतना कीचड़ हो गया है कि लोग गिरते संभलते अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. वार्ड की रहने वाली संगीता देवी कहती हैं कि गली के पक्कीकरण को लेकर नगर पंचायत से लेकर वरीय पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दिया, लेकिन नगर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद से लेकर कई जनप्रतिनिधियों व हाकिमों के कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद हम लोगों की पीड़ा को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है, सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version