
रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसिनी गांव में पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुक्रवार को भव्य जलभरी यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 1101 श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर बसिनी से करीब 10 किमी दूरी तय कर सबार नाथ बाबा के पास दुर्गावती नदी में पहुंचे, जहां से कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप पहुंचे. इस यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, दर्जनों रथ गाजे-बाजे के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस यात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीत संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. उक्त गांव में पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ त्रिडंडी स्वामी के परम शिष्य जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया है, जिसके मुख्य आयोजक बसिनी के पैक्स अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह उर्फ मुना सिंह, मुख्य सहयोगी अशोक सिंह, बसिनी गांव के ग्रामीण व प्रखंड क्षेत्र के लोग शामिल हैं. गांव और चौक-चौराहों से गुजरती यात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय माता दी और जय बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे. इस यात्रा में विजय बहादुर सिंह, कुंअर बहादुर सिंह, कांति देवी, सतीश सिंह, अधिवक्ता अनिल सिंह, धनंजय पांडेय, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष, राजू सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह, चिन्ना सिंह, राजनाथ सिंह कुशवाहा, विमलेश पांडेय, मुन्ना दुबे, अवधू चौबे, झब्बू सिंह, शोभनाथ दुबे, शंकर राम सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया था. हजारों श्रद्धालुओं के लिए सबारगढ़ पर पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा फल, शरबत की व्यवस्था पंडाल लगा कर की गयी थी. आज से पांच दिन त्रिडंडी स्वामी के परम शिष्य जियर स्वामी जी महाराज द्वारा प्रतिदिन संध्या साढ़े पांच से सात बजे तक प्रवचन सुनने का श्रद्धालुओं को सौभाग्य मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है