भभुआ सदर. सांप काटने के बाद इलाज की जगह झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ने से चैनपुर थाना क्षेत्र के डीह भुजैना गांव में एक 30 वर्षीया विवाहिता की जान चली गयी. मृत महिला की पहचान डीह भुजैना गांव निवासी पूर्णमासी राम की पत्नी दुखा देवी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह पांच बजे महिला भोजन बनाने के लिए घर के बगल में रखे उपले को निकाल रही थी. इसी दौरान उपले में छुपे एक सांप ने महिला के हाथ में काट लिया. लेकिन, उस वक्त महिला को सांप के काटने का एहसास नहीं हुआ. घटना के एक घंटे के बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी, तो महिला ने इसकी जानकारी अपने पति और घरवालों को दी. इसके बाद घरवाले महिला को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाने की जगह घर पर ही झाड़-फूंक कराने लगे. लेकिन, झाड़-फूंक के बाद भी महिला के हालात नहीं सुधरे, तो उसे अमवा के सत्ती माई स्थान ले गये. महिला का अमवा के सती माई स्थान पर भी हालत नहीं सुधरा, तब थक हारकर परिजन बुधवार शाम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. महिला की चिंताजनक स्थिति देख डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौत होने की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. इसकी सूचना पर भभुआ सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें