Kaimur news: भगवानपुर व रामगढ़ अंचल में गांवों की सीमा सत्यापन का कार्य शुरू

जिले में जमीन के सर्वे का काम जारी

By PANCHDEV KUMAR | July 21, 2025 9:50 PM
an image

भभुआ शहर. जिले में जमीन के सर्वे का काम अपने गति से चल रहा है. वर्तमान समय में किश्तवार का कार्य कैमूर जिले में चल रहा है. किश्तवार के तहत त्रि-सिमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य अब भगवानपुर व रामगढ़ अंचल में भी शुरू हो गया है. इटीएस मशीन से ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य जिले में हो रहा है. सोमवार को बंदोबस्त पदाधिकारी मोहम्मद उमैर की ओर से भगवानपुर अंचल में इटीएस मशीन के माध्यम से चल रहे त्रिसिमाना व ग्राम सीमा सत्यापन के कार्य का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी ने भगवानपुर के शिविर प्रभारी सुरेश प्रकाश, कानूनगो मधुमिलन वर्मा व संबंधित अमीन आलोक आनंद, रितेश वर्मा, जावेद रहमान, अनिरुद्ध कुमार, पवन प्रकाश, अभिनव कुमार, अंकेश पाल, आदित्य कुमार, अमित कुमार सहित अन्य अमिनों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इस मौके पर इटीएस मशीन को संचालित कर रहे एजेंसी के कर्मी को भी कई तरह के दिशा निर्देश बंदोबस्त पदाधिकारी ने दिया. दरअसल, सोमवार को भगवानपुर शिविर के अंतर्गत चयनित राजस्व ग्राम दर्रा में शिविर प्रभारी व कानूनगो की उपस्थिति में इटीएस मशीन द्वारा त्रि-सिमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य किया गया. इसका निरीक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने किया. गौरतलब है कि त्रि-सिमाना व ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य कैमूर जिले के चैनपुर, मोहनिया, भभुआ, दुर्गावती, कुदरा, चांद में हो चुका है, विदित हो कि 30 जून से आठ अगस्त तक कैमूर जिले में सभी अंचलों में उक्त कार्य को एटीएस मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार, राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता मौजूद रहें. इधर, इस संबंध में बंदोबस्त पदाधिकारी मो उमैर ने बताया कि जिले में किश्तवार के तहत ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य जिले में आयोजित हो रहा है. यह कार्य इटीएस मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है. एजेंसी के कर्मी द्वारा इटीएस मशीन के माध्यम से उक्त कार्य को किया जा रहा है. अभी तक जो रैयत जमीन सर्वे के लिए अपना फॉर्म जमा नहीं किये हैं. वह रैयत जल्द से जल्द अपने शिविर में या ऑनलाइन स्व घोषणा का फॉर्म जमा करें. इससे सरकार के महत्वपूर्ण योजना को सफल पूर्वक संचालित करने में परेशानी न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version