कानपुर से कारतूस खरीदकर महंगे दामों पर बेचने ले जा रहे थे पटना व नालंदा

दुर्गावती के समीप चेकपोस्ट से भारी मात्रा में कारतूस के साथ पकड़े गये यूपी व बिहार के दोनों युवकों से पूछताछ के बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कारतूस कानपुर से खरीदकर पटना, नालंदा सहित आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचने की बात बतायी है

By VIKASH KUMAR | June 23, 2025 4:29 PM
feature

भभुआ सदर. रविवार को एसटीएफ की गुप्त सूचना पर जिले के दुर्गावती के समीप चेकपोस्ट से भारी मात्रा में कारतूस के साथ पकड़े गये यूपी व बिहार के दोनों युवकों से पूछताछ के बाद एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कारतूस कानपुर से खरीदकर पटना, नालंदा सहित आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचने की बात बतायी है. इस मामले में एसपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रविवार को एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि वाराणसी की ओर से एक उजले रंग की ब्रेजा कार से अवैध कारतूस का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल ही कैमूर पुलिस, एसटीएफ और डीआइयू द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुर्गावती चेकपोस्ट के समीप आ रही ब्रेजा कार बीआर 01 एचक्यू 8158 को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को गाड़ी रोकता देख कार सवारों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कार सवार चालक यूपी के औरैया जिला अंतर्गत गढ़ैया निवासी स्व रामशरण शर्मा के बेटे शत्रुघ्न शर्मा और बिहार के नालंदा जिले के भगवान बिगहा रहुई थाना क्षेत्र के मोरा तालाब निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे कुमार अभिजीत को हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान जब स्थानीय मैकेनिक से कार की जांच करायी गयी, तो उसने डिक्की में नट बोल्ट के सहारे अवैध कारतूस रखने की बात पुलिस को बतायी. इसके बाद मैकेनिक के सहयोग से डिक्की में कसे नट बोल्ट को खोला गया, तो उसमें से प्लास्टिक में बंधा 64 पैकेट बरामद किया गया, जो काफी सफाई के साथ टेप से चिपकाया हुआ था. पैकेट से पुलिस ने कुल 3700 अवैध कारतूस बरामद किया गया, जिसमें 2950 कारतूस आठ एमएम के और 750 कारतूस 315 एमएम के थे. पकड़े गये सप्लायरों से कारतूसों के अलावा ब्रेजा कार सहित पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद कर पुलिस ने जब्त किया है. = कानपुर के किसी अंकल ने कारतूस पहुंचाने का दिया था निर्देश भारी मात्रा में अवैध कारतूस के साथ पकड़े गये कार चालक औरैया निवासी शत्रुघ्न से जब पुलिस और एसटीएफ ने शुरुआती पूछताछ की, तो उसके द्वारा बताया गया कि कानपुर के रहनेवाले एक अंकल ने जिसका नाम वह नहीं जानता है, उन्होंने उक्त कारतूसों को नालंदा पहुंचाने का निर्देश दिया था. इसके बदले उसे हर खेप पर पांच हजार रुपये मिलते थे. एसपी ने बताया कि जानकारी मिली है कि कारतूस के साथ पकड़ा गया नालंदा निवासी अभिजीत के पिता पर भी अवैध रूप से कारतूस खरीद-बिक्री मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस व एसटीएफ कानपुर के रहनेवाले कथित अंकल जी और नालंदा के रहनेवाले अवैध सप्लायरों के बारे में पता लगा रही है. जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होंगे. = नालंदा व कानपुर में अलग-अलग ठिकानों पर छापा एसपी ने बताया कि भारी मात्रा में कारतूस के साथ पकड़े गये दोनों सप्लायरों से पूछताछ के बाद कैमूर पुलिस द्वारा दी गयी सूचना पर एसटीएफ और नालंदा पुलिस के सयुंक्त कार्रवाई में नालंदा से भी 745 अवैध कारतूस बरामद किया गया है. नालंदा से बरामद कारतूसों में 700 कारतूस नाइन एमएम और 45 कारतूस एसएलआर के है. एसपी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल नालंदा के अलावा कानपुर के भी अलग अलग ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बरामद कारतूसों के मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है. = 3700 कारतूस के साथ पकड़ाये दोनों युवकों से पूछताछ के बाद एसपी ने किया खुलासा = कैमूर पुलिस की सूचना पर नालंदा से भी बरामद किया गया 735 कारतूस = रविवार को चेकपोस्ट से कार सवारों से आठ एमएम के 2950 व 315 के 750 कारतूस हुए थे बरामद तस्करों के पास से कार, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version