कैमूर स्तंभ के समीप हुई घटना भभुआ ग्रामीण. शहर स्थित कैमूर स्तंभ के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बाथरूम गये युवक की बाइक चोर उड़ा ले गये. इस मामले में अखलाशपुर निवासी सुनील कुमार के पुत्र राहुल कुमार ने भभुआ थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह रविवार को भभुआ बाजार करने शाम 7:00 बजे जा रहा था, तभी कैमूर स्तंभ स्थित मजार के समीप बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर वह शौचालय में बाथरूम करने चला गया. जब वापस आया, तो देखा कि हीरो स्प्लेंडर बाइक गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. इधर, बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें