Kaimur News : पानी के अभाव में जंगल से नीचे गांवों में उतरने लगे प्यासे लंगूर

जिले के जंगल क्षेत्र में गर्मी में पानी का अभाव शुरू होते ही जंगल क्षेत्र से लंगूरों का जमात तलहटी क्षेत्र के गांवों तथा बधारों में पहुंचने लगा है.

By PRABHANJAY KUMAR | June 8, 2025 8:48 PM
feature

भभुआ. जिले के जंगल क्षेत्र में गर्मी में पानी का अभाव शुरू होते ही जंगल क्षेत्र से लंगूरों का जमात तलहटी क्षेत्र के गांवों तथा बधारों में पहुंचने लगा है. बधार में पहुंच रहे ये लंगूर किसानों के सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गौरतलब है कि गर्मी के सीजन में अधौरा प्रखंड के जंगल में पानी की भारी कमी हो जाती है. नदी, पोखर और चुएं का पानी सूख जाता है. इसके कारण आदमी से लेकर पशु और जंगली जीवों को भी पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. इधर, इस संबंध में जंगल क्षेत्र के तलहटी गांव रमावतपुर के ओमप्रकाश साह, जैतपुर गांव के शिवमूरत बिंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में पानी नहीं है. ये लंगूर पानी की तलाश में बधार में लगे मोटर पंप के चेंबरों और गांवों तक में घुस जा रहे हैं. अगर कोई महिला या बच्चा हाथ में पानी की बाल्टी या लोटा लिया है, तो उसे डरा कर ये बाल्टी का पानी भी पी जाते हैं. यही नहीं गांव से सटे या बधार में लगे सब्जी की फसल को भी इन लंगूरों द्वारा भारी नुकसान पहुंचा जा रहा है. ये आधा सब्जी खाते हैं और आधा नोंच कर फेंक देते हैं. ये लंगूर अकेले नहीं चलते हैं. समूह में चलते हैं, जिसमें इनके बच्चे भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा इनके मारने पर भी रोक लगायी गयी है. लाचारी में आदमी पत्थर या गुलैल से इन लंगूरों को भगाने का काम कर रहे हैं. बावजूद इसके थोड़ी देर बाद ये फिर आने लगते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version