भभुआ सदर. सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के सिकरा मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों द्वारा घायल होकर गिरे तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, साथ ही इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी. इसकी सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये थे. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया, जिनमें दो की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के मझूई गांव निवासी स्वर्गीय रामकिशोर राम के 53 वर्षीय पुत्र विजय नारायण, चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव निवासी कन्हैया राम के 27 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार व भगवानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी नागेश्वर राम के 50 वर्षीय पुत्र अशोक राम शामिल बताये जाते हैं. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के किसी गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गये थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इन लोगों को आज सोमवार को एक तिलक समारोह में भी जाना था. वहां आने के क्रम में सिकरा मोड के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और तीनों घायल हो गये. आसपास के लोगों ने बताया कि इन लोगों की बाइक बहुत तेज गति में थी, जिस कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी. घायलों में हिमांशु कुमार और अशोक राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें