दुर्गावती स्टेशन रोड के पास ओवरब्रिज पर रविवार की रात मोहनियां की ओर जा रहे दो ट्रक व एक हाइवा की टक्कर हो गयी. घटना में ट्रक व हाइवा के परखचे उड़ गये. चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक ट्रक यूपी से बिहार की ओर जा रहा था. ट्रक जैसे ही दुर्गावती स्टेशन रोड के पास ओवरब्रिज पर पहुंचा. तभी आगे चल रहे दूसरे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. इससे पीछे से दूसरा ट्रक टकरा गया. घटना के बाद आगे वाले ट्रक को चालक लेकर चला गया. तभी, पीछे वाले क्षतिग्रस्त ट्रक में तीसरा हाइवा ट्रक ने आकर टक्कर मार दी. इससे हाइवा व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद मोहनिया की ओर जाने वाले लेने में कुछ देर तक वाहनों का परिचालन ठप रहा. यह घटना करीब 1:00 बजे रात की बतायी जाती है. घटना की सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस व एनएचआइ विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .