
भभुआ सदर. प्रयागराज के संगम स्थल पर 28 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में मृत कैमूर की महिला की जानकारी लेने के लिए बुधवार को यूपी पुलिस भभुआ पहुंची. मृत महिला की जानकारी लेने व यूपी पुलिस की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के जमानिया थाने से पहुंचे एसआइ अरुण पांडेय, अजय यादव और सिपाही दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज के संगम नोज पर हुई भगदड़ में कोरी गांव की महिला सुनैना देवी की मौत हुई थी, जिसकी जानकारी लेने और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करने का निर्देश शासन से मिला हुआ है. महिला की मौत के मामले की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जो भी जानकारी परिजनों द्वारा दी जायेगी, उससे शासन को अवगत कराया जायेगा. गौरतलब है कि भभुआ थानाक्षेत्र के कोरी गांव निवासी उदय प्रताप सिंह की 45 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी कुंभ स्नान करने के लिए गांव के अन्य लोगों के साथ 27 फरवरी को प्रयागराज गयी हुई थी. इसी दौरान 28 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर हुई भगदड़ में महिला की मौत हो गयी थी. घटना के उपरांत पांच दिनों तक काफी खोजबीन के बाद परिजनों को महिला का शव प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मिला था. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये ही उसे भभुआ भेज दिया था. जहां परिजनों और लोगों की शिकायत पर भभुआ थाने की पुलिस द्वारा प्रयागराज से लायी गयी मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है