नगर पर्षद के वसूले जा रहे यूजर चार्ज से पार्षदों में आक्रोश, बैठक कर जताया विरोध

नगर विकास विभाग द्वारा साफ सफाई जैसी नगरीय सुविधाओं के लिए यूजर चार्ज में भारी बढ़ोतरी कर दी है

By VIKASH KUMAR | June 17, 2025 4:53 PM
feature

भभुआ सदर. नगर विकास विभाग द्वारा साफ सफाई जैसी नगरीय सुविधाओं के लिए यूजर चार्ज में भारी बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, नगर पर्षद द्वारा वसूले जा रहे यूजर चार्ज को लेकर भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में भारी उबाल है. इधर, विभाग द्वारा बगैर सूचना के यूजर चार्ज बढ़ाने को लेकर नगर पर्षदों से लेकर जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश है. मंगलवार को यूजर चार्ज को लेकर नगर पर्षद भभुआ के सभागार में बोर्ड की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पार्षदों ने विभाग द्वारा जबरन थोपे गये यूजर चार्ज का विरोध करते हुए नगर पर्षद भभुआ क्षेत्र में लागू करने पर रोक लगाने की मांग की. विशेष बैठक में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से वस्तुस्थिति के अनुसार यूजर चार्ज लगाने की मांग की गयी. गौरतलब है कि नगर विकास विभाग द्वारा नगर पर्षद को प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2019 के तहत लगने वाले उपयोगिता शुल्क वसूलने का निर्देश दिया है. इस नियमावली में आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ दुकानदारों, सरकारी, गैर सरकारी गेस्ट हाउस के साथ ऐसे सभी संस्थानों से यूजर चार्ज लिए जाने का निर्देश दिया है, जिनके यहां से कूड़ा निकलता है. ऐसे सभी प्रतिष्ठानों को यूजर चार्ज के दायरे में लाया गया है और उनसे यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. मंगलवार को नगर पर्षद में आयोजित बोर्ड की विशेष बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर पर्षद अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि नगर विकास विभाग ने नप क्षेत्र में 60 प्रतिशत तक यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश दिया गया है, जो काफी ज्यादा है और इससे नगरवासियों पर काफी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, क्योंकि विभाग ने एक तो पहले ही होल्डिंग टैक्स में 70 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोत्तरी कर दी थी, जिसके चलते पहले ही नगरवासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही थी. ऊपर से अब यूजर चार्ज लगाये जाने से नगरवासियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जायेगी. इसलिए बोर्ड के आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से यूजर चार्ज के वसूले जाने का विरोध दर्ज कराया गया है और कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र देकर यूजर चार्ज में कमी करने की मांग की गयी है. इसको लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए यूजर चार्ज कम करने की मांग की जायेगी. यूजर टैक्स को लेकर मंगलवार को आयोजित विशेष बैठक में उप मुख्य पार्षद रविता पटेल सहित पार्षद प्रमोद पाठक, मनोज सिंह, मनिंद्र गोंड़, उत्तम चौरसिया सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे. ..यूजर चार्ज में भारी बढ़ोतरी को लेकर नगर पर्षद बोर्ड की हुई विशेष बैठक = ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली के तहत नगर पर्षद शहर में वसूल रही उपयोगिता शुल्क विशेष बैठक में विभागीय आदेश का विरोध करते हुए प्रधान सचिव से रोक की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version