अरुण पटेल, भभुआ शहर
पर्यटन विभाग की योजना को मंजूरीबिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित इस परियोजना को हाल ही में हरी झंडी मिली है़ इसके तहत तेल्हाड़ कुंड पर ग्लास ब्रिज, झूला पुल, वॉच टावर बनाया जायेगा, जो पहाड़ी क्षेत्र में साहसिक यात्रा के शौकीनों को रोमांच का नया अनुभव देगा़ वहीं, दूसरी ओर ग्लास ब्रिज के निर्माण से लोग पहाड़ियों की ऊंचाई से झरने और घाटी के अद्भुत दृश्य का लुत्फ उठा सकेंगे. कैमूर जिले में स्थित एक मनमोहक झरना, तेल्हाड़ कुंड, हरे-भरे जंगलों और चट्टानी चट्टानों से घिरा हुआ है़ गिरते पानी की कल-कल ध्वनि व शांत वातावरण इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक दर्शनीय स्थल बनाती हैं.
= कहते हैं अधिकारीइस संबंध में डीएफओ प्रकाशम चंचलम ने बताया कि कैमूर जिले का तेल्हाड़ कुंड अब सिर्फ एक प्राकृतिक झरना नहीं, बल्कि यह रोमांच, प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक गतिविधियों का एक आदर्श केंद्र बनेगा़ हमने प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा था़ जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है. यहां नौ करोड़ रुपये की लागत से ग्लास ब्रिज, झूला पुल, वॉच टावर आदि का निर्माण कराया जायेगा़ साथ ही जहां से पहाड़ी की चढ़ाई शुरू होती है़ वहां एक गेट का निर्माण कराया जायेगा़, जहां उस गेट पर कैमूर पहाड़ी पर स्थित सारे नदी झरने व प्रमुख पर्यटक स्थलों को दर्शाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि प्राकृतिक पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे व स्थानीय वनस्पति व जीव-जंतुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता में शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है