Kaimur News : नाला निर्माण को लेकर रोका गया पानी अस्पताल में घुसा

जलजमाव व नाला के विरोध में लोगों ने जाम की थी सड़क

By PANCHDEV KUMAR | July 24, 2025 8:46 PM
feature

मोहनिया शहर. शहर के अस्पताल के तरफ नाले का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान नाले के पानी रोक दिया गया है. इससे अस्पताल परिसर सहित कई मेडिकल दुकानों में गुरुवार को नाले का पानी घुस गया. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर, अस्पताल में लगाये गये मोटरपंप के सहारे पानी निकासी की व्यवस्था शुरू की गयी. तब जाकर अस्पताल के कर्मियों व मरीजों ने राहत की सांस ली. मालूम हो की मोहनिया शहर के अति व्यस्ततम सड़क अस्पताल व थाने के तरफ जानेवाली सर्विस सड़क के किनारे पिछले कई दिन से नाले का आधा-अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया गया था. इससे जगह-जगह सर्विस सड़क पर जलजमाव हो रहा था. इससे लोगो को काफी परेशानी हो रही थी. लोगों ने नाला निर्माण व सड़क पर जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया था. इसको लेकर एक बार फिर एनएचएआइ द्वारा नाले का निर्माण शुरू किया गया. इस दौरान गुरुवार को अस्पताल के समीप नाले को बंद कर आगे खुदाई की जा रही थी. इससे नाले का पानी अस्पताल परिसर व बगल में स्थित मेडिकल दुकानों में घुसने लगा. जिसे देख अस्पताल के कर्मी व मरीज काफी परेशान हो गये. कुछ ही देर में स्थिति यह हो गयी अस्पताल परिसर में घुटनेभर तक नाले का गंदा पानी लग गया. इससे होकर किसी तरह लोग आने जाने को विवश थे. इधर, अस्पताल में लगाये गये मोटर पंप के सहारे पानी की निकासी की गयी, तब जाकर मरीज व स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली. बरसात में नाले निर्माण कराने से लोगों की बढ़ी परेशानी शहर के दक्षिणी किनारे सर्विस सड़क के किनारे नाले के हो रहे निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने व पानी के जमाव से लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. जगह-जगह नाले के पानी को बंद कर दिया गया है़ इसका नतीजा हैं की लोगो के घरों में पानी घुसने लगा. लेकिन, नाला निर्माण कर रही कम्पनी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मालूम हो कि मोहनिया शहर के थाने के तरफ एनएचएआइ द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है. पटना मोड़ से लेकर पुराना चेकपोस्ट तक निर्माण कराना हैं. लेकिन, इस बरसात के समय में स्टेशन मोड़ से लेकर पुराना चेकपोस्ट तक निर्माण किया जा रहा हैं. इससे बरसात में नाला निर्माण होने के कारण बंद किया जा रहा पानी लोगो के घरों व अस्पताल में घुस जा रहा है. क्या कहते हैं नगर पंचायत के इओ नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि नाला निर्माण के किए निर्माण कंपनी को बोला गया था. नाला निर्माण में जहां भी पानी जमाव की समस्या आ रही है, उसे नगर पंचायत द्वारा मोटर पंप के सहारे निकाला जा रहा है. ताकि किसी तरह की परेशानी लोगों को न हो सके. क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के पास नाला निर्माण के दौरान नाले का पानी को रोक दिया गया था, जो ओवरफ्लो कर अस्पताल परिसर में घुस गया. जिसे अस्पताल परिसर में लगे मोटर पंप के सहारे निकाला जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version