झील में तब्दील हुआ निशान सिंह स्टेडियम, खिलाड़ी मायूस

स्टेडियम से पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव

By VIKASH KUMAR | July 17, 2025 4:50 PM
an image

कुदरा.

नगर पंचायत स्थित निशान सिंह स्टेडियम का मैदान वर्षा के कारण झील में तब्दील हो गया है. स्टेडियम में जलजमाव से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है. इधर, खेल मैदान के अभाव में क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रतिभाएं कुंठित हो रही हैं. स्टेडियम में जलजमाव होने से खिलाड़ी सहित खेल प्रेमी भी मायूस हैं. उक्त समस्या पर स्टेडियम में खेल के प्रति शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. जिसका नतीजा शहर का एकमात्र स्टेडियम झील बना हुआ है. अगर प्रशासन द्वारा स्टेडियम में पर्याप्त मिट्टी भरायी हो जाती व पानी निकासी का व्यवस्थित प्रबंध किया जाता, तो खेल मैदान झील का रूप नहीं लेता. हालांकि, खिलाड़ी संबंधित जनप्रतिनिधि व अधिकारी से बार-बार गुहार लगाते रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निशान सिंह स्टेडियम में खेलने व दौड़ने के लिए सुबह व शाम सैकड़ों की संख्या में छात्र व खिलाड़ी आते हैं. लेकिन, बरसात होने के कारण इन दिनों में स्टेडियम में पानी भरा है़ इसके चलते छात्रों व खिलाड़ियों का स्टेडियम आना-जाना बंद हो गया है. वहीं, पुलिस भर्ती समेत अन्य नौकरी में फिजिकल परीक्षा के लिए भी भारी संख्या में प्रतिभागी स्टेडियम में आकर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला आदि फेंकने का प्रतिदिन प्रैक्टिस करते हैं. स्टेडियम की दुर्दशा के चलते प्रतिभागी जान जोखिम में डालकर राष्ट्रीय राज मार्ग सड़क के किनारे दौड़ लगाकर फिजिकल परीक्षा की तैयारी करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निशान सिंह स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शाम के समय दर्शक दीर्घा वाले स्थान पर गजेड़ी व हीरोइन पीने वालों की महफिल सजती है. इससे खिलाड़ी व खेल प्रेमी भी स्टेडियम आने से कतराने लगे है. स्थानीय प्रशासन भी स्टेडियम आये नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं करती.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version