नशामुक्त समाज का निर्माण करना है हम सबकी जिम्मेदारी : सुमन सौरभ
नशीली दवाओं की जानकारी व स्वास्थ्य मार्गदर्शन पर विधिक सेवा ने की बैठक
By VIKASH KUMAR | August 5, 2025 5:05 PM
भभुआ सदर.
मंगलवार को नशीली दवाओं को लेकर जागरूकता व स्वास्थ्य मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक डाउन यूनिट यानी नशीली दवाओं की जानकारी व स्वास्थ्य मार्गदर्शन के कार्यों की समीक्षा और कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से बुलायी गयी थी. विशेष बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के अलावा पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने नशाखोरी की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए मिलकर काम करना होगा. उन्होंने डाउन यूनिट के तहत जागरूकता अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया. बैठक के दौरान अधिकारियों और विधिक सेवा प्राधिकार ने स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने, नशा पीड़ितों और उनके परिवारों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने, नशा मुक्ति के बाद पीड़ितों के पुनर्वास और सामाजिक पुनर्संयोजन में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दें, क्योंकि सभी का लक्ष्य केवल नशाखोरी को रोकना नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज का निर्माण भी करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .