23 जून से सरकारी स्कूलों में होगा स्वागत समारोह

विद्यालय डे शिफ्ट में सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक होंगे संचालित

By VIKASH KUMAR | June 18, 2025 4:51 PM
feature

विद्यालय डे शिफ्ट में सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक होंगे संचालित = एक सप्ताह तक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन =विद्यालय के प्रति आकर्षित करने के लिए शिक्षक छात्रों के साथ करेंगे संवाद = अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ नगर ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद 23 जून को विद्यालय खुलने पर सभी सरकारी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा. स्वागत समारोह के दौरान नये सत्र के छात्रों के स्वागत के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी. इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन छुट्टी के दौरान छात्रों को दिये गये होमवर्क व शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक छात्र व अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. इधर, 23 जून से जिले के सभी विद्यालयों में स्वागत सप्ताह समारोह मनाये जाने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये हैं. अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों में सरकारी विद्यालयों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए 23 जून को विद्यालय खुलने के बाद स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षक व अभिभावकों की बैठक के साथ अन्य समारोह का आयोजन होगा. शैक्षणिक गतिविधियों पर शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे. = सभी विद्यालय 23 जून को सज-धज कर होंगे तैयार अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि 23 जून को विद्यालय खुलने से पहले सभी विद्यालयों की साफ-सफाई कराते हुए सजाया जायेगा. विद्यालय को सजाने के बाद शिक्षकों की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा. विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत कर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में बैठाया जायेगा. = डे शिफ्ट में विद्यालय का होगा संचलन गर्मी की छुट्टी के बाद आगामी 23 जून से जिले के सभी विद्यालय पूर्व की तरह डे शिफ्ट में 9:30 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होंगे. हालांकि, सुबह 9:00 बजे तक स्कूल के शिक्षक विद्यालय पहुंच जायेंगे एवं 4:30 बजे के बाद ही विद्यालय छोड़ेंगे. गौरतलब है कि जिले के सभी विद्यालयों में विगत दो जून से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी कर दी गयी थी. 22 जून को रविवार पड़ने के कारण विद्यालय बंद रहेगा. 23 जून से विद्यालय नियमित संचालित किया जायेगा. क्या कहते हैं डीइओ इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिले के सभी विद्यालयों में 23 जून से स्वागत सप्ताह मनाया जायेगा. स्वागत सप्ताह विद्यालय में आयोजित करने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है, ताकि जून से पहले सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों में स्वागत समारोह मनाने के लिए तैयारी पूर्ण कर लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version