KAIMUR NEWS.सोमवार को चैनपुर थानाक्षेत्र के मदरा गांव में नव निर्माणधीन मकान में सेटरिंग के दौरान पिलर का सरिया बांधने के दौरान एक मिस्त्री हाइटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.
By Vikash Kumar | July 7, 2025 9:04 PM
भभुआ सदर.
सोमवार को चैनपुर थानाक्षेत्र के मदरा गांव में नव निर्माणधीन मकान में सेटरिंग के दौरान पिलर का सरिया बांधने के दौरान एक मिस्त्री हाइटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति में भर्ती मिस्त्री का इलाज किया जा रहा है. करेंट के चपेट में आया युवक मदरा गांव निवासी बद्री विंद का बेटा मनोज बिंद बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति का मकान बन रहा है, जिसमें युवक सोमवार सुबह सेटरिंग के दौरान पिलर के लिए लोहे का सरिया बांध रहा था. बांधने के दौरान ही सरिया छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और करेंट उतरते ही सरिया पकड़े युवक बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में युवक को परिजन इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी ले गये. लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां भर्ती कर युवक का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .