पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. इस सीट पर जदयू ही इसबार भी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. जदयू ने कलाधर मंडल को रूपौली उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया के समक्ष ये जानकारी दी है.
कलाधर मंडल बने जदयू के उम्मीदवार
रूपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है. लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी. शुक्रवार से ही रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग ने 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख रखी है. वहीं उपचुनाव में भी एनडीए के लिए ये सीट जदयू के ही पास रही और जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. इसकी घोषणा भी प्रेस कांफ्रेंस करके कर दी गयी है.
कौन हैं कलाधर मंडल?
बता दें कि जदयू के संभावित उम्मीदवारों की रेस में कलाधर प्रसाद मंडल का ही नाम सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ था. ये कयास लगाए जा रहे थे कि कलाधर मंडल के ही नाम पर जदयू आखिरी मुहर लगाएगी. कलाधर मंडल को लेसी सिंह खेमा का भी बताया जाता है. उनकी पत्नी मुखिया हैं और कलाधर मंडल विधानसभा चुनाव 2020 में भी अपना भाग्य आजमा चुके थे. सियासी गलियारे में चर्चा है कि लेसी सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कलाधर मंडल की मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से करायी थी. जिसके बाद रूपौली उपचुनाव में उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हुई थी.
#PATNA #रूपौली_विधानसभा_उपचुनाव के लिए जदयू ने #कलाधर_प्रसाद_मंडल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने ये जानकारी दी।@Jduonline @NitishKumar @airnewsalerts pic.twitter.com/tscWcfUIqy
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 14, 2024
विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बनकर लड़े
विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की ओर से बीमा भारती उम्मीदवार थीं. जबकि लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. महागठबंधन की ओर से सीपीआई के उम्मीदवार उतारे गए थे. यहां लोजपा और जदयू में सीधी टक्कर हुई थी और बीमा भारती ने जदयू के लिए जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कलाधर मंडल भी निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे थे. उन्हें इस चुनाव में 6197 वोट मिले थे. जदयू ने इसबार कलाधर मंडल पर ही दांव खेला है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट