बिहार, कटिहार, राजकिशोर: राजस्थान के उदयपुर सिटी से असम के कामाख्या जा रही 19615 कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को कटिहार में बेपटरी हो गई. यह घटना कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा स्टेशन के पास सुबह 11:00 बजे घटी.
ट्रैक से उतरा चक्का
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया तथा कुछ दूर तक उसी तरह आगे बढ़ते रहा. जब ड्राइवर को आभास हुआ, तब ट्रेन को रोक दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया है. घटना की खबर सुनते ही रेल कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. इस दौरान कई ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा. इस बीच कटिहार से इंजन पहुंचकर ट्रेन के आखिरी दो डब्बे को काटकर अलग किया गया है. शेष डिब्बे के साथ ट्रेन को कामाख्या के लिए रवाना कर दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
100 मीटर तक क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक
बताया जाता है कि ट्रेन के आखिरी डब्बे का चक्का ही क्रैक कर गया था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इसकी वजह से रेलवे ट्रैक करीब 100 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल कटिहार-बारसोई रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन प्रभावित है. करीब दो घंटे से अधिक समय तक यह ट्रेन रुकी रही. इस हादसा में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. करीब दोपहर के 1:00 बजे ट्रेन कामाख्या की और रवाना हुई. हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले अलग राह पकड़ेंगे चिराग! NDA सरकार पर लगातार उठा रहे सवाल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट