Kartik Purnima Snan: कार्तिक पूर्णिमा के दिन आज चंद्रग्रहण भी लगने जा रहा है. चंद्रग्रहण को बेहद अशुभ घटना माना जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.
आज के दिन गंगा स्नान के साथ दान पुण्य का कार्य भी महत्वपूर्ण है. इस पावन मौके का लाभ लेने के लिए राजधानी पटना में हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी.
गया, नावादा, शेखपुरा, जहनाबाद आदि जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं गंगा स्नान के लिए देर शाम सोमवार को ही पटना पहुंच चुकी थी.
पटना में गंगा स्नान करने आए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई घाटों को तैयार किया गया था. इन घाटों पर एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया था.
गुलाबी ठंड के बीच अहले सुबह ही लोगों ने गंगा की शीतल जलधारा में डुबकी लगायी. गंगा स्नान के बाद लोग भगवान के नाम का जाप भी करते नजर आए.
कहा जाता है कि आस्था के आगे सबकुछ छोटा पड़ जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भी कुछ ऐसा ही प्रतित हुआ. गंगा स्नान करने वाले भक्त कच्ची पगडंडियों के आगे भी हार नहीं मानें.
चंद्रग्रहण के चलते सूतक काल लग चुका है. इस वजह से गंगा स्नान के बाद लोगों ने नदी के किनारे ही अपने आराध्य देव की पूजा की.
गंगा स्नान के बाद अन्य जिले से आयी महिलाएं अपने-अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए आतुर नजर आयी. पटना जंक्शन के पास हजारों महिलाओं की भीड़ नजर आयी.
भीड़ को नियंत्रित और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर पुलिस की स्पेशल ड्यूटी लगायी थी. इस मौके पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आए.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट