Karwa Chauth Puja Aarti: पूजा के बाद जरूर करें ये काम, इस आरती को पढ़े बिना व्रत रह जाएगी अधूरी

Karwa Chauth Puja Aarti: आज करवा चौथ है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आज के दिन भगवान शिव के पूरे परिवार के साथ माता करवा की पूजा की जाती है. इसके बाद आरती जरूर करनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 7:56 PM
feature

Karwa Chauth Puja Aarti: आज करवा चौथ का व्रत सभी सुहागिनें रखी है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा करेंगी. आज भगवान शिव के पूरे परिवार के साथ माता करवा की पूजा की जाती है. इसके साथ ही शाम को महिलाएं चांद देखकर व्रत का पारण करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने के साथ करवा माता की विधिवत पूजा के साथ कथा और अंत में आरती जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है. करवा चौथ की पूजा किये बिना व्रत अधूरी मानी जाती है. आइए जानते हैं करवा चौथ की आरती…

करवा चौथ की आरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।
ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version