कटिहार पुलिस ने दो युवकों के अपहरण के मामले में एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में छापेमारी कर दोनों अपहृत को बरामद कर लिया. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार शाम प्रेसवार्ता में बताया कि 17 मार्च को चार अज्ञात अपराधियों ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतरकर एक टोटो चालक मुर्तुजा के पास पहुंचे. उससे फुफेरे भाई की शादी तय करने की बात कर एक स्कॉर्पियो मंगाने की बात कही. उसके बाद सभी मुर्तुजा के साथ मोंगरा गये. वहां सभी एक होटल में खाने लगे. इसी दौरान मुख्तार स्कॉर्पियो-बीआर 11पीबी-6961 लेकर पहुंचे. मुर्तुजा के कहने पर मुख्तार उन सभी को गाड़ी में बैठाकर मुर्तुजा के साथ मालदा के लिए निकल गये.
बंगाल पहुंचते ही अपहृता को बनाया बंधक
पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के वैष्णव नगर पहुंचते ही एक बाइक चालक उसे एक घर में लेकर गये. जहां उन लोगों ने स्कॉर्पियो चालक एवं उसके सहयोगी मुर्तुजा को बंधक बना लिया तथा उसके परिजनों से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की. एसपी ने कहा, जानकारी उनके संज्ञान में आते ही एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गयी. इधर अपहृत के परिजनों ने मुफ्फसिल थाना में थाना कांड सं-78/25 दर्ज कराया. वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
छह लाख रुपए फिरौती पीड़ित परिवार ने अपहरणकर्ता को दिया
इस बीच अपहरणकर्ता के द्वारा बार-बार फोन करने व रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने को लेकर पीड़ित परिवार ने छह लाख रुपए अपहरणकर्ता को पहुंचा दिये. इधर पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की मालदा जिला के वैष्णवनगर पहुंची. फिर वहां दोनों पुलिस टीम छापेमारी कर कटिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस की सहयोग से अपहृत स्कॉर्पियो चालक मुख्तार एवं उनके सहयोगी मुर्तुजा को स्कॉर्पियो सहित सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में संलिप्त दो अभियुक्त साहेब शेख उम्र 26 वर्ष पिता अलफाज शेख, कुम्भिरा सबदलपुर, साकिर हुसैन उम्र 34 वर्ष पिता फजरूल हक, जोयनपुर दोनों थाना वैष्णवनगर जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी को दो मोबाईल, 50 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसपी ने बताया कि इस घटना में कुल सात अपराधी थे. चार अपराधी कटिहार आये थे. दो अपराधी ने उसे घर दिलाया तथा एक अपराधी ने सिम दिलाया. सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. शीघ्र ही छापेमारी कर उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सत्यनारायण कुमार, सिपाही-675 राज कुमार, 958 आनंद कुमार सहित अनु पुलिस बल शमिल थे.
इसे भी पढ़ें : चिराग के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, BJP नेताओं की भी दिखी मौजूदगी
इसे भी पढ़ें : ‘कट्टा दिखाएंगे तो कपार में गोली मारेंगे’, बिहार पुलिस के सपोर्ट में उतरे सम्राट चौधरी