
कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने चौटखा थाना, पश्चिम चंपारण क्षेत्र में डिक्की तोड़कर चोरी की गयी 1,80,000 रुपये की राशि को बरामद कर लिया है. चौटखा थाना कांड संख्या 141/25, दिनांक 06-05-2025 को पीड़ित ने दर्ज कराया था. जब बाइक की डिक्की तोड़कर उक्त राशि की चोरी की गई थी. कोढ़ा पुलिस ने फरार अभियुक्त महेंद्र यादव, पिता स्व रामू यादव, नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या 01, थाना कोढ़ा निवासी के घर से पूरी चोरी की रकम विधिवत रूप से बरामद कर ली. बरामद राशि को आगे की कानूनी कार्रवाई चौटखा थाना के संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि आरोपित फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है