पार्षद संघ की विशेष बैठक में 33 बिन्दुओं पर किया गया विचार विमर्श

पार्षद संघ की विशेष बैठक में 33 बिन्दुओं पर किया गया विचार विमर्श

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:37 PM

– क्यूआर कोड निरस्त करने को ले एकजुट हुए पार्षद – सोमवार को नगर आयुक्त को सौंपेंगे आवेदन कटिहार पार्षद संघ की एक विशेष बैठक नगर निगम के सभा प्रशाल में शनिवार को हुई. पार्षद संघ के संरक्षक मनीष घोष व संजय महतो के संरक्षण में बैठक हुई. जिसमें 33 बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर पार्षद संघ एकजुटता दिखाते हुए सहमति जतायी. संघ के संरक्षक मनीष घोष ने बताया कि मुख्य रूप से पार्षदों की ओर से 33 अलग- लग बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य रूप से क्यूआर कोड को निरस्त करने का प्रस्ताव तथा पार्षदों को वार्ड सचिव और कार्यालय उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया. वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह निक्कू ने नगर निगम में व्याप्त वेतन विसंगति को जोरदार तरीके से बैठक में उछाला. इस दौरान पार्षदों ने बिहार सरकार नगर विकास के आदेश संख्या 749-22 जनवरी 2025 के आलोक में निर्देश के पालन के लिए पार्षदों ने प्रस्ताव लिया तथा अन्य विवादित मुद्दों पर भी विचार किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सैरात, नियुक्ति तथा योजनाओं का कार्यान्यवन इत्यादि पर वृहत रूप से पार्षदाें ने परिचर्चा की. मुख्य रूप से संरक्षकद्वय के आदेश से दो विषय वस्तु को मुख्य रूप से लिया गया. नगर पालिका अधिनियम 2007 धारा 48 टू के अनुसार एक आवेदन नगर आयुक्त कटिहार को सौंपने का निर्णय लिया गया. संभवत: 21 जुलाई सोमवार को नगर आयुक्त कटिहार को दे दी जायेगी. शनिवार की पार्षदों की विशेष बैठक में 32 पार्षदों ने भाग लिया. जबकि चार से पांच पार्षद शहर से बाहर रहने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सके. पार्षद संघ के संरक्षक मनीष घोष ने बताया कि जिन पार्षद शहर से बाहर हैं. उनलोगों ने अपनी सहमति जतायी है. कहा है कि जरूरत पड़ने पर साथ रहने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर पार्षदाें में मनीष घोष, संजय कुमार महतो, पिंकी देवी, निशा कुलकणी, रेखा देवी, नितेश सिंह, प्रमोद महतो, दिनेश पांडेय, हर्ष अग्रवाल, भद्रासन देवी, रूबी कमारी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, अमिदुज्जमान, संतोष देवी, इजहार अली, पप्पू पासवान, सागर कुमार समेत अन्य पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article