सैरात राशि घटाने का तूल पकड़ रहा मामला, नगर निगम में हलचल तेज

सैरात राशि घटाने का तूल पकड़ रहा मामला, नगर निगम में हलचल तेज

By RAJKISHOR K | August 5, 2025 7:54 PM
an image

– इस तरह के मामले में दरभंगा के मेयर, डिप्टी मेयर व स्टेडिंग कमेटी सदस्यों पर पूर्व में हो चुकी है कार्रवाई – अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्टेडिंग कमेटी में लिया गया निर्णय, पार्षदों के बीच आक्रोश कटिहार नगर निगम कटिहार के स्टेडिंग कमेटी की बैठक में एक से बढ़कर कई निर्णय लिये जा रहे हैं. सदस्यों को जानकारी तक नहीं रहती और प्रस्ताव ले लिये जाते हैं. इतना ही नहीं वैसे निर्णय लिये जा रहे है जो स्टेडिंग कमेटी के अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं है. एक दिन पूर्व निगम बोर्ड की बैठक में जहां क्यूआर कोर्ड का मामला छाया रहा. दूसरा मामला सैरात की राशि घटाने का तूल पकड़ने लगा है. जबकि सैरात की राशि घटाने के मामले में 18 दिसम्बर 2021 में दरभंगा के मेयर व डिप्टी मेयर समेत स्टेडिंग कमेटी सदस्यों पर कार्रवाई किया जा चुका है. कटिहार नगर निगम में नियम व परिनियम के विरूद्ध अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में सैरात की राशि घटा दिये जाने के बाद से नगर निगम में हलचल तेज है. सोमवार को आयोजित निगम की बोर्ड की बैठक में इस मामले को भी उछाला गया. जिसको लेकर पार्षदों में भारी आक्रोश रहा. स्टेडिंग कमेटी की इस प्रस्ताव को बोर्ड से पारित भी नहीं कराया गया. ऐसा पार्षदों ने बताया. पार्षदों का कहना है कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के अधिनस्थ बिहार नगर पालिका सशक्त स्थायी समिति कार्य संचालन अधिनियम नियमावली 2010 के धारा दस के उपाधारा चार का उल्लंघन कर सैरात की राशि को घटाने का कार्य किया गया. मालूम हो कि 24 जुलाई 2023 को कटिहार नगर निगम के सभाशाल में सशक्त स्थायी समिति की एक बैठक महापौर कटिहार की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी. जिसमें उपमहापौर सहित सशक्त समिति के सभी सदस्यों तथा तत्कालीन नगर आयुक्त शामिल थे. उस दौरान 32 प्रस्ताव पारित किये गये. सशक्त स्थायी समिति की बैठक के प्रस्तव संख्या 2 में लिया गया कि पिछले तीन वर्षों से बन्दोबस्ती नहीं होने के कारण विभागीय वसूली का आकलन करते हुए सैरातों की सुरक्षित जमा राशि को कम करते हुए आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया स्वीकृति प्रदान किया जाय. जिसके आलोक में सैरातो की सुरक्षित जमा राशि के निर्धारण के लिए भेजा गया. कतिपय कारणों से सैरातों की सुरक्षा जमा राशि के निर्धारण में काफी विलम्ब हो रहा है. जिससे राजस्व की क्षति हो रही है. बृहद चर्चा के उपरांत राजस्व को देखते हुए सदस्यों के द्वारा पूर्व के प्रस्ताव किये गये सुरिक्षत जमा राशि के निर्धारण पर सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया. मालूम हाे कि केवल एक न्यू मार्केट सैरात को छोड़कर सभी की निविदा किया जा चुका है. इन सैरातों की राशि को किया गया कम न्यू मार्केट, चौधरी मोहल्ला चौक, मिरचाईबाड़ी फल- सब्जी बाजार के पूर्व सुरक्षा जमा राशि 34 लाख 50 हजार को घटाकर 15 लाख करने, चालीसा हाट बड़ा बाजार पूर्व सुरक्षित जमा राशि 10 लाख को घटाकर चार लाख किया जाय, अंश भाग-2 के नीचे ओवर ब्रिज के नीचे पूर्व सुरक्षित जमा राशि 11 लाख 98 हजार 185 को ही प्राप्त किया जाय. पशुबद्ध शाला की पर्व की सुरक्षित राशि 2 लाख सात हजार को घटाकर 80 हजार किया जाय. न्यू मार्केट शौचालय के पर्व के सुरक्षित राशि 7 लख 51 हजार को घटाकर तीन लाख किया जाय. वाहन पार्किंग स्थल समाहरणालय के समीप 1 लाख 63 हजार 93 रूपये को घटाकर 90 हजार किया जाय का प्रस्ताव पारित किया गया. केवल सैरात की राशि को किया गया कम सैरात की राशि को घटाया गया है. लेकिन इसके बाद भी कोई लेनदार नहीं है. कतिपय कारणों से राजस्व की वसूली नहीं होने की वजह से यह निर्णय लिया गया था. मंजूर खान, डिप्टी मेयर, कटिहार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version