कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के राजपूत टोला चांपी स्थित सार्वजनिक भोलेनाथ मंदिर परिसर में सोमवार से 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. शिवलिंग की स्थापना उपरांत शुरू हुए इस दिव्य आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्ति-भाव में सराबोर होकर भगवान शिव की आराधना में लीन हैं. भक्तगण भजन, कीर्तन, मंत्र जाप के माध्यम से भोलेनाथ के श्रीचरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं. मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया है. शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए हरिनाम का जयघोष कर रहीं थी. वातावरण भक्तिमय बना रहा. मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सचिव हरेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह सहित समस्त ग्रामवासी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन से जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें