भोलेनाथ मंदिर में 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू

भोलेनाथ मंदिर में 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:23 PM
feature

कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के राजपूत टोला चांपी स्थित सार्वजनिक भोलेनाथ मंदिर परिसर में सोमवार से 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया. शिवलिंग की स्थापना उपरांत शुरू हुए इस दिव्य आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्ति-भाव में सराबोर होकर भगवान शिव की आराधना में लीन हैं. भक्तगण भजन, कीर्तन, मंत्र जाप के माध्यम से भोलेनाथ के श्रीचरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं. मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया है. शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए हरिनाम का जयघोष कर रहीं थी. वातावरण भक्तिमय बना रहा. मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सचिव हरेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह सहित समस्त ग्रामवासी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तन-मन से जुटे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version