– डीएस कॉलेज में रविवार को अवकाश में भी प्रथम सेमेस्टर में लिया गया नामांकन एक दिन पूर्व नोटिस देकर समय पर नामांकन करने को दिया गया था निर्देश – द्वितीय मेरिट लिस्ट के आधार पर यूजी प्रथम सेमेस्टर में पूर्णिया विव ले रहा है नामांकन कटिहार पूर्णिया विवि के द्वारा यूजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 के लिए नामांकन लिया जा रहा है. नामांकन में गति व समय पर नामांकन हो सके इसके लिए पूर्णिया विवि प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिया है. डीएस कॉलेज में रविवार को अवकाश के दिन भी काउंटर खोलकर यूजी में नामांकन लिया. डीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसके उपाध्याय ने बताया कि तीन अगस्त को सिपाही लिखित परीक्षा को देखते हुए एक दिन पूर्व ही नोटिस जारी कर सभी कर्मचारियों को नामांकन के लिए काॅलेज आने के लिए आग्रह किया गया था. रविवार को सभी काउंटरों को खोलकर यूजी के लिए नामांकन लिया. विवि द्वारा भेजी गयी दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत दो अगस्त तक करीब 70 छात्र-छात्राओं का नामांकन फॉर्म सत्यापन कर लिया गया था. 150 मेरिट लिस्ट के तहत 57 ने नामांकन करा लिया है. प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत करीब 17 सौ के करीब नामांकन लिया गया था. दूसरे मेरिट लिस्ट के तहत डीएस कॉलेज का 150 छात्र छात्राओं का नामांकन के लिए लिस्ट जारी किया गया था. नामांकन एक अगस्त से शुरू किया है. एक अगस्त को साइट नहीं खुलने के कारण छात्रों के कागजातों का सत्यापन किया गया. दो अगस्त को करीब 57 छात्र छात्राओं का नामांकन लिया गया. तीन अगस्त को कागजातों की सत्यापन किया गया. स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन चार अगस्त तक लिया जाना है. प्रथम लिस्ट के तहत कला संकाय में 1026, वाणिज्य में 155, ह्यूमिनिटीज में 237 एवं विज्ञान संकाय में 416 कुल 1834 छात्र छात्राओं का नामांकन लिया जा चुका है. दूसरे मेरिट लिस्ट के तहत नामांकन लिया जा रहा है. स्नातक चार वषीय पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनितों का 16 जुलाई स 22 जुलाई तक लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें