– देशभर में आयोजित रोजगार मेला में 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भारत सरकार की प्रमुख राष्ट्रव्यापी रोज़गार योजना के तहत, 12 जुलाई को तीन प्रमुख स्थानों कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी गुवाहाटी, डिमापुर में रोज़गार मेलों का सफलता पूर्वक आयोजन किया. रोज़गार सृजन के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, इन आयोजनों ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करके युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. युवा सशक्तीकरण और बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. जन सेवा के लिए समर्पित होने को किया प्रोत्साहित कहा, केंद्र सरकार की रोज़गार पहल ने पहले ही लाखों युवाओं को स्थायी रोज़गार प्रदान किया है. जो अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी केंद्रों तक, स्वास्थ्य, रक्षा, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भारत के विकास में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. नव नियुक्तों को बधाई देते हुए, प्रधानमंत्री ने उन्हें जन सेवा के लिए समर्पित होने को प्रोत्साहित किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि भूमिका चाहे जो भी हो, मूल उद्देश्य राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा करना है. भारत के लोकतंत्र और जनसांख्यिकी की अनूठी खूबियों पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने युवाओं को देश की सबसे बड़ी संपत्ति बताया. जिनकी ऊर्जा और आवाज़ को विश्व स्तर पर मान्यता मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी में जैसे-जैसे रोज़गार के रुझान विकसित हो रहे हैं. भारत एक वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. जहां इसके युवा प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार, आत्मनिर्भरता और विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. रोजगार मेला का यह 16वां संस्करण रोजगार मेला का यह 16वां संस्करण पूरे भारत में 47 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें एनएफआर जोन के आयोजन स्थल भी शामिल थे. एनएफआर में विभिन्न सरकारी विभागों के लिए चयनित कुल 625 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिससे रोजगार सृजन, सुव्यवस्थित भर्ती और युवाओं के लिए सार्थक करियर अवसरों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला. गुवाहाटी में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय के रंग भवन में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और सांसद बिजुली कलिता मेधी की गरिमामयी उपस्थिति में रोजगार मेला आयोजित किया गया. इस अवसर पर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी तथा राष्ट्र की प्रगति में उनके सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया.सिलीगुड़ी के वीआईपी ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, कश्मीर कॉलोनी, न्यू जलपाईगुड़ी में माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा की उपस्थिति में यह मेला आयोजित किया गया. उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों से बातचीत की और उनलोगों को सार्वजनिक सेवा में उनकी नई यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया. ये नियुक्तियाँ रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, डाक विभाग, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की गई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें