कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, प्रत्येक छात्र को करना होगा पालन

कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, प्रत्येक छात्र को करना होगा पालन

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 6:49 PM
feature

डीएस कॉलेज में सीबीसीएस के नये छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कटिहार डीएस कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष चाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के नवप्रवेशित विद्याथियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने की. उन्होंने विद्याथियों को महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक एवं सह पाठ्यक्रम सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों को बहु कौशल विकास के अवसर पर इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध है. कार्यक्रम में मदन कुमार झा ने विद्याथियों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम की संरचना, समय सारणी से सम्बंधित जानकारी और विषय आधारित मूल्यांकन प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया. स्पष्ट किया कि कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. जिसे प्रत्येक छात्र को सुनिश्चित करना होगा. महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ स्वामी नंदन ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यक्तित्व के सवांगीण विकास की दिशा में कॉलेज की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. छात्रों को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एबीसी और अपार पहचान संख्या के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह छात्रों के समस्त शैक्षणिक अभिलेखों को डिजिटली संरक्षित रखने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है. डॉ विलास कुमार झा ने सेमेस्टर एक पढ़े जाने वाले और इस चयन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. डॉ अनवर हुसैन ने इल्म का मतलब समझाते हुए छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनने काे शिक्षा का मूल उद्देश्य बताया. महाविद्यालयों में इन सुविधाओं से भी कराया गया अवगत कॉलेज में विभिन्न सुविधाओं से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया गया. जिसमें मुख्य रूप से पुस्तकालय, खेल के मैदान, छात्रावास से जुड़ी जानकारी, रैगिंग विरोधी उपाय, यौन उत्पीड़ने रोथी समिति की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय कैडेट कोर जैसी सह पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में भाग लेकर व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर डॉ सुमित सिंहा, डॉ बिपाशा राहा, डॉ गुलाम मुस्तफा, डॉ शीला कुमारी, प्रो गीतिका, डॉ एसपी राय, डॉ मिथिलेश कुमार, डाॅ नंदकिशोर साह, डॉ पंकज कुमार, डॉ शिखा शीर्ष, अभिषेक आनंद, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार समेत अन्य कर्मियों व शिक्षकों से छात्र- छात्राओं का परिचय कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version