कटिहार एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के तहत जिला पुलिस की शनिवार की छापेमारी में 78 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 78 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया है. जबकि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 27 है. अजमानतीय वारंट में सात जमानतीय वारंट में 44 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. हत्या के प्रयास में दो आरोपित व दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 22 लोगों को गिरफ्तार कर 137 लीटर देसी शराब एवं 10.37 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें