Home बिहार कटिहार नाली किनारे मिट्टी धंसने से 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा बना

नाली किनारे मिट्टी धंसने से 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा बना

0
नाली किनारे मिट्टी धंसने से 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा बना

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में नाली के किनारे मिट्टी धंस जाने से लगभग 5 से 6 फीट गहरा गड्ढा बन गया है. जो वहां से गुजरने वाले राहगीरों व स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है. यह अधूरा निर्माण कार्य किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली के किनारे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. किसी भी समय कोई व्यक्ति या बच्चा इस गड्ढे में गिर सकता है. भोला साह, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, करुणाकर, राजकुमार राम, विनोद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन और निर्माण एजेंसी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही नाली के किनारे मिट्टी नहीं डाली गयी और सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अविलंब इस समस्या का समाधान किया जाय. ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version