मालदा से पूर्णिया जा रहा चार चक्का वाहन पलटा, छह गंभीर

मालदा से पूर्णिया जा रहा चार चक्का वाहन पलटा, छह गंभीर

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:15 PM
feature

प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशयारी मोड़ के समीप एनएच-81 मुख्य सड़क किनारे सोमवार की सुबह पांच बजे बकरी खरीदने पश्चिम बंगाल के मालदा से पूर्णिया के बनमनखी हाट जाने में एक चार चक्का वाहन अनियंत्रित होने से नीचे खाई में पलट गया. हादसे में छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कराने के लिए सीएचसी प्राणपुर लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. घायलों के परिजनों ने बताया कि बकरी खरीदने पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से पूर्णिया जिला के बनमनखी जाने के क्रम में वाहन अनियंत्रित होने से गड्ढे में पलट गया. साकिब पिता जाहिद अली, मजबूल हक पिता पतानु, फिटटू पिता जमशेद अली, मुकार पिता तैयब अली, सिंटू कुमार पिता लालचंद, जमशेद अली पिता शमसुद्दीन सभी जिला मालदा निवासी बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राणपुर में प्राथमिक उपचार कराया. सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. इधर स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटने से आने जाने वाले राहगीरों का भीड़ इकट्ठा हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version