टीबी हारेगा देश जीतेगा के तहत आशा कर्मियों की हुई बैठक

टीबी हारेगा देश जीतेगा के तहत आशा कर्मियों की हुई बैठक

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:22 PM
feature

हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान के तहत टीबी हारेगा देश जीतेगा कार्यक्रम को लेकर आशा कर्मियों का प्रशिक्षण सह बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता पीएससी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने किया. पीएससी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आशाओं के लिए है. यह दूसरा चरण है. जिसमें रामपुर व बलुआ पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिए किया गया है. सभी आशाओं को प्रशिक्षित किया गया. बलगम कैसे कलेक्ट करना है. बताया ज्यादा से ज्यादा जांच होगा तभी हम बलुआ व रामपुर पंचायत को टीवी मुफ्त घोषित कर सकते हैं. इसी प्रयास को लेकर यह बैठक बुलाई गयी थी. सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि हर घर टीबी लक्षण, मरीजों की पहचान कर बलगम कलेक्ट कलेक्शन होना है. तभी आगे जांच के बाद पता चलेगा कि मरीजों में लक्षण है या नहीं. बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है. समय से जांच एव उपचार के अभाव में संपर्क में रहने वाले अन्य सदस्यों में भी रोग के फैलने की संभावना रहती है. साथ ही अनियमित एवं अधूरे उपचार के कारण कई रोगियों में टीबी हो जाती है. जिसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने वार्ड और पंचायत में टीबी के मरीजों का चिन्हित करना है. साथ ही उनका इलाज कराना है. कार्यशाला के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी, एसटीएस अंजली कुमारी व विभागीय कर्मी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version