बौद्धिक मंच व कोर्ट परिसर में भाजपा की जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों की बैठक हुई

बौद्धिक मंच व कोर्ट परिसर में भाजपा की जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों की बैठक हुई

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:40 PM
feature

कटिहार कटिहार नगर स्थित वार्ड संख्या पांच मिरचाईबाड़ी आईटीआई के निकट बौद्धिक मंच एवं कोर्ट परिसर में भाजपा पार्टी द्वारा जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों की एक बैठक निगम पार्षद सह भाजपा नगर पश्चिम के महामंत्री मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष की अध्यक्षता में आहुत की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य से आयी कटिहार विधानसभा क्षेत्र की प्रवासी अनामिका देवी, कार्यक्रम प्रभारी आरती चौधरी, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री सीमा झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, निगम पार्षद सह भाजपा नगर पश्चिम के प्रभारी प्रमोद महतो, निगम पार्षद सह नगर पश्चिम के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, निगम पार्षद सह भाजपा नगर पश्चिम के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष दिनेश पांडे, निगम पार्षद नितेश कुमार सिंह, संजय महतो, पार्षद प्रतिनिधि चांदसी यादव, मनोज राय, पूर्व पार्षद गुंजन घोष, भाजपा नेता सह सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव अमित गुप्ता, पंकज तिवारी, सकेत मिश्रा, मनोज वर्मा, सुधीर झा, अजीत महाराज, प्रो श्याम चौधरी, अधिवक्ता भास्कर सिंह, अमित पांडेय, बिप्लब सिंह, अरविंद चौधरी, गौतम झा, स्वाति साकेत, मनीष ठाकुर, रंजीत झा के साथ ही बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य से आई प्रवासी अनामिका देवी ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए इसे पात्र लाभुकों को लाभान्वित कराने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कटिहार भ्रमण के अपने अनुभव को साझा करते हुए कटिहार के विधायक सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जनता द्वारा की जा रही सराहना को अभूतपूर्व बताते हुए उन्हें पांचवीं बार न केवल विधायक बल्कि सरकार में महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने की आशा जतायी. बैठक को संबोधित करते हुए बौद्धिक मंच के संस्थापक सदस्य पार्षद संघ के संरक्षक मनीष घोष ने बताया कि बौद्धि मंच से विधायक तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ बड़ी संख्या में निगम पार्षद, अधिवक्ता, प्रोफेसर, बैंकर अभियंता व समाजसेवी जुड़े हैं. बौद्धिक मंच विधायक तारकिशोर प्रसाद को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने को दृढ़ संकल्पित है. निगम पार्षद प्रमोद महतो ने मुहर्रम में घटित घटनाओं की चर्चा करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री की तत्परता से बड़ी हादसा टलने की बात कही. जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है. सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव सह भाजपा नेता बबलू गुप्ता ने अपने उदगार में बड़ी संख्या में निगम पार्षद का भाजपा से जुड़कर कार्य करने की सराहना की. बैठक को प्रियंका सिंह, सीमा झा, आरती चौधरी, आदि ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version