
प्राणपुर थाना क्षेत्र के कमल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर प्राइवेट सफाई कर्मी प्राणपुर थाना जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मैना नगर निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह तकरीबन पांच बजे प्रत्येक दिन कि भांति प्राणपुर थाना में साफ-सफाई करने के लिए जाने के क्रम में कमल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल से कटिहार कि ओर तीव्र गति से जा रहे अज्ञात पीकअप वैन से ठोकर लगने पर घटनास्थल पर ही शुकरु मल्लिक उम्र तकरीबन पचपन वर्ष पिता स्व सुफलाल मल्लिक साकिन मैना नगर थाना प्राणपुर जिला कटिहार निवासी कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस खबर को मालूम होते ही प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल कटिहार में पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया. मृतक शुकरु मल्लिक को अपने पीछे दो पुत्र अखिलेश मल्लिक, मिथलेश मल्लिक और चार पुत्री, देवी, रुबी देवी, शोभा देवी, पावो देवी, पत्नी बुलबुल देवी को छोड़कर चले गये .मृतक के परिजनों ने शीघ्र जांच कर जिला पदाधिकारी कटिहार से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है