– परिजनो का को रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में बरारी पशु का चारा लाने गयी एक महिला बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से रविवार की शाम मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही सभी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बारीनगर पंचायत के मरघिया तिवारी टोला वार्ड तीन निवासी बैंगु मंडल की 49 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी पशु चारा लाने मरघिया बालू सिमाना पोखर के निकट गयी थी. पशुचारा काटते वक्त जोर का बिजली ठनका गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी. यह बात आग की तरह फैल गयी. लोग दौड़े उसे उठाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी लाया गया. जहां चिकित्सक ने ऊषा देवी को मृत घोषित किया. चिकित्सक ने बताया कि ठनका गिरने से उसी वक्त इनकी प्राण पखेरू उड़ गये. शव को लेकर परिजन थाना पहुंचे जहां थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. मृतका को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. परिजनों का रो-रोकर बुरा था. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल्लाह, पूर्व मुखिया नियमातुर रहमान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आपदा विभाग से सहायता अनुदान देने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें