– रॉड से सिर पर वार कर युवक को उतारा मौत के घाट – चार महीने पहले मजदूरी करने गया था रमेश रविदास, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के दक्षिणी सिमरिया पंचायत की सलाम चौक निवासी युवक रमेश रविदास 28 वर्ष की बेंगलुरु में लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की शाम शव घर पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी गयी. मृतक रमेश की पत्नी रूपा देवी व उनके तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता कृष्णदेव रविदास ने बताया कि रमेश करीब चार महीने पहले आजीविका की तलाश में बेंगलुरु गया था. वह राजमिस्त्री का कार्य करता था. बीते सोमवार की शाम वह काम से लौटकर अपने कमरे पर आया था. कोढ़ा के ही भटवाड़ा चरखी निवासी कुछ युवकों से पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों ने मिलकर रमेश पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पीछे से एक युवक ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर जोरदार वार किया. जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद वहां काम कर रहे मृतक के भाई राजेश रविदास को फोन कर सूचना दी गयी कि रमेश बेहोश पड़ा है. राजेश मौके पर पहुंचा तो देखा कि रमेश खून से लथपथ कमरे में पड़ा था. अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन आरोपित फरार हो गये. पुलिस की टीम फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है. रमेश की शादी छह वर्ष पूर्व रूपा देवी से हुई थी. उसकी मौत से घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का कहना है कि रमेश अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी अकेले उठाता था. अब उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें