मोबाइल चोरी में आरोपित को पुलिस कस्टडी में पीटा, भर्ती

मोबाइल चोरी में आरोपित को पुलिस कस्टडी में पीटा, भर्ती

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:55 PM
an image

कटिहार मोबाइल चोरी के आरोप में एक आरोपित को कोढ़ा थाना पुलिस ने इतनी बेदर्दी से पिटाई किया कि उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसके इस स्थिति को देख कारा प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस कस्टडी में आरोपित की पिटाई एक जघन्य अपराध है. कोर्ट ऐसे मामलों में पुलिस पदाधिकारी से लेकर कप्तान तक को जवाब तलब कर सकती है. बावजूद कोढ़ा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी की आरोप में गिरफ्तार आरोपित को पीट कर उसकी स्थिति खराब कर दी है. इस संदर्भ में पीड़ित की बहन ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपनी आवेदन में उसने दर्शाया है कि उसका भाई मिथुन कुमार पिता सुशील प्रसाद महीनाथपुर थाना कोढ़ा का निवासी है. जिसे कोढ़ा थाना पुलिस ने 29 जुलाई की देर रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मिथुन एवं उसकी बहन नीलू देवी पति स्व दिलीप सिंह का आरोप है कि कोढ़ा थाना में पदस्थापित विवेक कुमार, मन्नू ओझा ने उसे गिरफ्तार कर थाना लेकर गये और उसकी बुरी तरह से पिटाई की. इसके पश्चात कोढ़ा थाना पुलिस ने उसे कटिहार मंडल कारा भेज दिया. अधिक चोटिल होने के कारण मिथुन की स्थिति जेल में खराब हो गयी. यह देख कारा प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता की बहन ने इस संदर्भ में कटिहार एसपी से शिकायत की. उनके द्वारा दिए गये आवेदन में भी यह तमाम आरोपों का उल्लेख है. अब पीड़ित परिवार की ओर से लगायें गये आरोप में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version