श्रावणी मेला व कावंरियों को लेकर से जरूरी तैयारियों को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम

श्रावणी मेला व कावंरियों को लेकर से जरूरी तैयारियों को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध: डीएम

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:08 PM
an image

कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी मेला की सारी तैयारियां कर ली जायेगी तथा मनिहारी घाट से आने वाली कांवरियों के लिए सारी विधि-व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कहा, आज मनिहारी घाट का निरीक्षण किया तथा वहां की विधि-व्यवस्था के बारे में अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने बुधवार को संपन्न पंचायत उप-चुनाव के बारे में कहा कि कटिहार जिला अंतर्गत कुल नौ प्रखंडों यथाअमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई, डंडखोरा, कदवा, कुरसेला, मनिहारी एवं प्राणपुर में कुल 105 मतदान केन्द्रों पर 18 पदों के लिए पंचायत उप-चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया है. शाम 7:00 बजे तक मतदान 53.60 प्रतिशत रहा है. जिसमें पुरुष 48.81 तथा महिला 58.46 प्रतिशत भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम पूरे जिले में चल रहा है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मतदाता फॉर्म भर के जल्द से जल्द बीएलओ को समर्पित करें. कोई भी मतदाता अंतिम तिथि का इंतजार न करें. साथ ही जिनका उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है. वह भी अपना नाम अवश्य मतदाता सूची में दर्ज कराएं. साथ ही उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील किया गया कि सभी के सहयोग से ही जिला में शांति कायम किया जायेगा. पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों तथा उपद्रवियों के कारण जिले के विधि-व्यवस्था में जो व्यवधान उत्पन्न हुई है. उन सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी और वर्तमान में कुछ पर कार्रवाई भी की गयी है. आगे धरपकड़ के माध्यम से पकड़ने का काम भी किया जा रहा है. डीएम ने सभी जिलावासियों को भरोसा दिलाया कि वर्तमान में जिले का शहर माहौल शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ टिप्पणी न करें. अन्यथा उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों का भी प्रचार प्रसार न करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और जिला प्रशासन का सहयोग अवश्य करें. प्रेस वार्ता में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version