– साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री – कार्यक्रम को लेकर आइजी, डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयारी का लिया जायजा समेली प्रखंड मुख्यालय में आगामी 26 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर जिला व प्रखंड प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गयी है. प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन पर समेली प्रखंड परिसर में साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर पूर्णिया परिक्षेत्र के आईजी प्रमोद कुमार, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र, एसडीपीओ सदर-2 रंजन कुमार सिंह सहित कई जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समेली प्रखंड परिसर, हेलीपैड निर्माणस्थल व सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं. इस विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित विषहरी स्थान के समीप हेलीपैड निर्माण के लिए स्थल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. जबकि कार्यक्रम स्थल प्रखंड परिसर में रंग रोंगन किया जा रहा है. साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं. मौके पर बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल समेली प्रखंड परिसर पहुंचकर स्थानीय लोगों से मिलकर खुशी जाहिर की. इस मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, प्रमुख सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, सीओ प्रियरंजन कुमार, पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र माधव, जदयू नेता मनोज मंडल, राधेश्याम मंडल, कांग्रेस नेता संजय सुमन, सुनील कुमार शर्मा, श्रीकांत मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से लंबित रही साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा स्थापना की मांग अब साकार होने जा रही है. इस ऐतिहासिक पहल के लिए लोगों ने बरारी विधायक विजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें