पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष डिप्लोमा के लिए नामांकन शुरू

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष डिप्लोमा के लिए नामांकन शुरू

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:27 PM
an image

– प्रथम काउंसिलिंग के लिए 12 से 15 जुलाई तक होगा नामांकन कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में डिप्लोमा प्रथम वर्ष डीसीईसीई परीक्षा से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगा. प्रथम काउंसिलिंग के लिए नामांकन 12 से 15 जुलाई 2025 तक किया जायेगा. द्वितीय काउंसिलिंग 24 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित की जायेगी. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. ताकि किसी भी अभिभावक, छात्र या छात्रा को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. नामांकन पदाधिकारी इंजीनियर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 360 सीटों पर नामांकन होगा. सिविल इंजीनियरिंग के लिए 120 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60 सीट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 60 सीट, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. छात्रों को एक सकारात्मक, सहयोगपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी गयी है. सामान्य, बीसी, ईबीसी वर्ग के लिए 2065 रुपये नामांकन शुल्क नामांकन पदाधिकारी ई नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 360 सीटों पर अलग-अलग ब्रांच के लिए नामांकन होना है. नामांकन शुल्क अलग-अलग मदों में कुल मिलाकर 2065 रुपये निर्धारित किया है. सामान्य, बीसी, ईबीसी वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क पांच रुपये, आएफआईडी कार्ड शुल्क दो सौ रुपये, ट्यूशन शुल्क के मद में साठ रुपये, विकास मद में 1500, बीमा शुल्क तीन सौ, कुल 2065 रुपये देना होगा. एससी, एसटी एवं डीक्यू वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क पांच रुपये, आरएफआईडी शुल्क दो सौ रुपये, विकास मद में 1500, बीमा शुल्क के मद में तीन सौ कुल 2005 रुपये निर्धारित किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version