डीएस कॉलेज में अव्यवस्था के बीच नामांकन, बेकाबू हो रही भीड़

डीएस कॉलेज में अव्यवस्था के बीच नामांकन, बेकाबू हो रही भीड़

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:42 PM

– शेड के अभाव में चिलचिलाती धूप में एक छात्रा हुई बेहोश, मची भगदड़ – दर्जनों बार हुआ नामांकन के दौरान हो हंगामा, काॅलेज प्रबंधन परेशान कटिहार सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर 2025-26 नामांकन सत्र 2025-29 डीएस कॉलेज में अव्यवस्था के बीच चल रहे नामांकन के दौरान शनिवार को विद्याथियों की अचानक भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसको लेकर दर्जनों बार हो हंगामा से छात्र जहां परेशान रहे. दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन को शांत कराने को लेकर खूब पसीना बहाना पड़ा. काउंटरों की कमी व उमस भरी गर्मी के बीच बिना शेड के नामांकन को लेकर छात्र- छात्राओं को काफी परेशान होना पड़ा. दोपहर में एक छात्रा के बेहोश जाने से अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. किसी तरह बेहोश छात्रा को होश में लाने का प्रयास किया गया. पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाकर पहले उस छात्रा का नामांकन फॉर्म के साथ कागजातों का सत्यापन कराया गया. रूक रूक हो रही भीड़ से कई बार अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. कई छात्रों ने बताया कि भारी भीड़ व चिलचिलाती धूप में सत्यापन के बाद भी भटकना पड़ रहा है. उनलोगों की माने तो सत्यापन के बाद दूसरे दिन राशि जमा हो पाता है. नामांकन अपडेट रात में किया जा रहा है. राशि जमा करने के बाद काउंटर पर पेपर व रसीद जमा कराया जाता है. उसके बाद फिर से विवि के पोर्टल पर अपलोड हो पा रहा है. उनलोगाें की माने तो एक का सत्यापन करने में पांच से दस मिनट का समय लग जाता है. नामांकन कराने आये कई छात्र- छात्राओं ने बताया कि पहले दो काउंटर बनाया गया. अधिक भीड़ होने की वजह से तीन, उसके बाद चार फिर सात काउंटर बनाने की मांग होने लगी. कॉलेज प्रशासन की ओर से काउंटर की संख्या बढ़ायी गयी जरूर लेकिन समय बीतने के बाद. मालूम हो कि प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को डीएस कॉलेज में करीब तीन हजार का लिस्ट आया है. छात्रों ने आरोप लगाया कि पूर्व में मोबाइल से कनेक्शन कर नामांकन लिया जा रहा था. तीसरे दिन वाईफाइ कनेक्शन कराया गया. इससे छात्रों को काफी परेशान होना पड़ा. बनाये गये हैं सात काउंटर डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार ने बताया कि उमस भरी गमी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए काउंटरों की संख्या सात कर दी गयी है. शनिवार को सत्यापन के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गयी थी. जिसे होश में लाकर उसके कागजातों का सत्यापन कराया गया. अचानक भीड़ से छात्रों को परेशानी हुई. नामांकन में जटिल प्रक्रिया के कारण इस तरह परेशानी हो रही है. नामांकन को देखते हुए विवि के आदेश पर रविवार काे कॉलेज खोजकर नामांकन लिया जायेगा. 22 जुलाई तक नामांकन समय विवि की ओर से दिया गया है. पुलिस का डिमांड किया गया है. अब तक 217 विद्याथियों की राशि जमा हुई है. नामांकन अपडेट किया जा रहा है. दूसरे दिन पता चलेगा कितने छात्र- छात्राओं का नामांकन हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article