बारिश के बाद धान की रोपाई का कार्य हुआ शुरू

बारिश के बाद धान की रोपाई का कार्य हुआ शुरू

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:04 PM
feature

कदवा प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश होने से क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर है. लगातार हो रही बारिश को देखकर क्षेत्र के किसानों ने अपने अपने खेतों को धान रोपने के लिए तैयार कर लिया है. खेतो में रोपनी का कार्य शुरू हो चुका है. कुछ किसानों ने बिजली मोटर तथा पम्पिंग सेट से पटवन कर धान रोपनी कर चुके है. लेकिन अधिकतर किसान बारिश के पानी का इंतजार कर रहे थे. यह बारिश बरदान सबित हो रहा है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हालांकि बारिश कुछ देर से हुई है. लेकिन धान एवं अन्य फसलों के लिय काफी लाभकारी साबित होगी. कहा कि मौसम का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो धान की फसल अच्छी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version