कटिहार. लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में यूं तो मतदान संपन्न हो गया है पर सियासी चर्चा जोरों पर है. मतदान संपन्न होने के बाद से ही जीत हार को लेकर तरह तरह के आकलन लगाये जा रहे है. मतदाताओं ने जिस तरह अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उसे सियासी जानकार का पसीना भी छूट रहा है. जीत हार को लेकर विश्लेषण नहीं कर पा रहे हैं. सियासी चर्चाओं में यह बात जोर-शोर से चल रही है कि कोई भी उम्मीदवार या उनके समर्थक पूरे दावे के साथ अपनी जीत सुनिश्चित नहीं बता सकते हैं. दरअसल मतदाताओं ने अंतिम समय तक अपने मूड का एहसास होने नहीं दिया है. हालांकि यह भी लगभग तय हो चुका है कि यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही है. पर दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. यह कहना अभी मुश्किल है. इसके लिए चार जून का इंतजार करना पड़ेगा. यह अलग बात है कि अपने अपने तर्क के जरिये दोनों गठबंधन के समर्थक व कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है. जीत हार के कयासों के बीच चर्चा के केंद्र में 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम भी है. इस चुनाव में किस विधानसभा में कौन से प्रत्याशी को कितना वोट मिला है. उसके आधार पर भी मौजूदा लोकसभा के चुनाव परिणाम को लेकर आकलन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने चुनाव लड़ा था तथा महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को करीब 57203 वोटों के अंतर से पराजित किया था.
संबंधित खबर
और खबरें