प्रतिनिधि, कटिहार जल कर घायल हुए मरीज को सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में रहकर इलाज कराने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. सदर अस्पताल भवन के दूसरे फ्लोर पर बनाये गये मरीज के लिए रहने वाले बर्न वार्ड में रहने वाले मरीज को सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस कारण से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बता दें कि सदर अस्पताल भवन के दूसरे फ्लोर पर बर्न वार्ड बनाया गया है. लेकिन वार्ड में सबसे महत्वपूर्ण एयर कंडीशन की व्यवस्था नहीं है, जो बर्न वार्ड के लिए सबसे अति आवश्यक है. ऐसा नहीं है कि वार्ड में एयर कंडीशन नहीं लगा हुआ है. लेकिन वह लगकर भी उनसे कोई भी लाभ मरीज को नहीं मिल पा रहा है. गर्म मौसम में बर्न मरीज ठंडक पाने के लिए वार्ड में बेचैन हो रहे हैं. गरीब मरीज कड़े भी तो क्या करें. गर्म मौसम में पंखा के सहारे बर्न मरीज रहकर अपना इलाज कराने के लिए मजबूर है. वार्ड में लगे एयर कंडीशन तो मौजूद है. यहां तक कि वह चालू अवस्था में भी है. लेकिन एयर कंडीशन रूम को कूलिंग ही नहीं कर पा रहा है. जिससे वार्ड में जले हुए मरीज को ठंडक नहीं मिल पा रही है. मरीज आग में झुलसा रहने के कारण उन्हें सबसे ज्यादा ठंडक की आवश्यकता होती है. लेकिन मरीज को वार्ड में ठंडक ही नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मरीज बेचैन हो रहे हैं. यहां तक की रविवार को भट्ट टोला में हाई टेंशन तार से झुलसे चंदन पासवान का भी इलाज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है. मरीज को ठंडक मिल सके इसको लेकर परिवार वाले घर से पंखा लाकर वार्ड में लगाए हुए हैं. ताकि उनसे मरीज को राहत मिल सके फिलहाल बर्न वार्ड में अभी जलकर कर चार मरीज भर्ती है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मरीज की माने तो गर्म मौसम में लगाये गये पंखा शरीर को आराम नहीं पहुंचा रहा है. ऐसी तो लगा हुआ है लेकिन वह सही काम नहीं कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें