कोढ़ा कोढ़ा में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बीएलओ का एकदिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम कोढ़ा प्रखंड सभागार में मंगलवार को हुआ. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की. बीडीओ कोढ़ा, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में सह-अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को फॉर्म संख्या 6, 7, 8 सहित अन्य जरूरी प्रपत्रों, नियमों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी बीएलओ को पंजीकृत मोबाइल फोन और फोटोयुक्त मतदाता सूची के साथ उपस्थित होना अनिवार्य किया था. विशेष बात यह रही कि पूर्व से कार्यरत बीएलओ भी अपने उत्तराधिकारी नए बीएलओ के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. बीएलओ सुपरवाइजरों को भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे. प्रशिक्षण कार्य का संचालन दिल्ली से प्रशिक्षित एएलएमटी महेश्वर रजक, नुमान अली द्वारा किया गया. जिन्हें विशेष रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें