कोढ़ा में सभी मामलों का कर दिया गया निष्पादन

कोढ़ा में सभी मामलों का कर दिया गया निष्पादन

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:24 PM

संशोधित खबर कोढ़ा कोढ़ा थाना में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में दस नये आवेदन प्राप्त हुए. जिन्हें मौके पर ही निष्पादित कर लिया गया. इससे पूर्व से लंबित पांच मामलों की स्थिति यथावत रही. जनता दरबार में नागरिकों की समस्याओं को सुनने व समाधान के उद्देश्य से कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. राजस्व कर्मचारी संजय सिंह, राजस्व कर्मचारी सरोज ठाकुर, पीएलभी मनखुश मिश्रा की उपस्थिति में आवेदनों की सुनवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आम नागरिक अपनी समस्याएं बेझिझक जनता दरबार में लायें. ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article