डीएस कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को वापस लाने का रहेगा प्रयास: डॉ प्रशांत
डीएस कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को वापस लाने का रहेगा प्रयास: डॉ प्रशांत
– क्षमता व पिछले जगह के कार्य अनुभव का उपयोग कर किया व्यवस्था में सुधार – कनीय व वरीय के सहयोग से पठन- पाठन होगा मजबूत, बच्चों की परेशानी होगी दूर – कॉलेज घूमने आये नये प्राचार्य प्रो प्रशांत कुमार का किया गया स्वागत – पीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व प्राचार्य ने बुके देकर किया अभिनंदन कटिहार डीएस कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को वापस लाना और अपने क्षमता व पिछले जगह के कार्य अनुभवों का उपयोग कर पठन- पाठन सुचारू रूप से हो सके, इस पर ध्यान दिया जायेगा. यह बातें नये प्राचार्य प्रो प्रशांत कुमार ने डीएस कॉलेज परिसर का जायजा लेने के दौरान कही. इससे पूर्व डीएस कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, पूर्णिया विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह डीएस कॉलेज के पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनका स्वागत बुके देकर किया. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, हिन्दी विभाग के डॉ जितेन्द्र वर्मा, इतिहास विभाग के डॉ मदन झा, उर्दू विषय के डॉ अनवर हुसैन समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बारी- बारी से प्राचार्य कक्ष में उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रो प्रशांत कुमार ने बताया कि जुलॉजी, रसायन, भौतिकी, बॉटनी, बीएड विभाग का जायजा लिया. लैब आदि में सुधार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि वरीय व कनीय के सहयोग से कॉलेज में विकास व पठन पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की. बताया कि जुलॉजी विषय में शिक्षक नहीं है. गेस्ट शिक्षिका के सहारे संचालन हो रहा है. कॉलेज के बेहतरी के लिए सभी को साथ मिल कर कार्य करना होगा. उन्होंने बताया कि वे जेपी विवि छपरा में जुलॉजी पीजी हेड के रूप में कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में उक्त जगह नैक बी से नवाजा गया है. प्रयास रहेगा कि डीएस कॉलेज का भी नैक मूल्यांकन में बेहतरी हो इसके लिए मिलकर कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज पूर्व में साइंस की पढाई के लिए प्रख्यात रहा है. पदभार ग्रहण को लेकर बताया कि एक माह के अंदर जेपी विवि से सभी तरह के कार्यों को निबटाने व लियन लेकर डीएस कॉलेज में आयेंगे. मालूम हो कि प्रो प्रशांत कुमार पूर्णिया बनमनखी के निपनिया निवासी हैं. इस मौके पर डीएस कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है